ढाई दर्जन से अधिक योग्य लाभुको ने अबूआ आवाश के लिए जमा होकर कर किया हंगामा Kandi

प्रखंड कार्यालय पहुंच कर ढाई दर्जन से अधिक योग्य लाभुको ने अबूआ आवाश के लिए जमा होकर कर किया हंगामा
फोटो-प्रखंड कार्यालय पर हंगामा करते मझिगांवा पंचायत के ग्रामीण।।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत के असनाखाड़ टोला के वार्ड नम्बर 03 के लगभग ढाई दर्जन से अधिक योग्य लाभुक मंगलवार को प्रखण्ड कार्यलय पहुंचे, जहां अबुआ आवास के लिए  ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लाभुकों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है। उल्लेख किया गया है कि अबुआ आवास के लिए जांच टीम द्वारा अनियमितता व लापरवाही बरती गई है। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत  जनता दरबार मे अबुआ आवास के लाभुकों ने आवेदन दिया था। जबकि जांच टीम द्वारा फाइनल रिपोर्ट में योग्य लाभुकों का नाम ही नहीं है। अधिक संख्या में अयोग्य लाभुकों का नाम शामिल किया गया है। लाभुकों ने आवेदन देकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पुनः जांच करवा कर फाइनल रिपोर्ट में छूटे योग्य लाभुकों का नाम जोड़वाने की मांग की है। आवेदन देने वालों में रीता देवी, रूबी कुमारी, माया देवी, चित्रकली देवी, मालती देवी, कलावती कुवँर, किरण देवी, प्रेमा देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, ललिता देवी, सूरज यादव, सुदेश्वर यादव, फूलकुमारी देवी, गुड्डी देवी, दशरथ राम, संजय कुमार भारती, फूलन देवी सहित अन्य का भी नाम शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य अखिलेश राम व ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए ब्लॉक आवास कौडिनेटर अजित कुमार पर अबुआ आवास के लिए 20 हजार रुपए मांग करने का आरोप लगाया है। वार्ड सदस्य ने बताया कि सरकार योग्य लाभुकों को निःशुल्क अबुआ आवास दे रही है। जबकि अजित कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। हम गरीब कहां से 20 हजार रुपया लाएंगे।

इस संबंध में कौडिनेटर अजित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने वार्ड सदस्य द्वारा लगाया गया आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि यदि मैं दोषी हूँ तो मुझपर कार्यवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्का आवास का नाम कट रहा है तो लोग अफवाह फैला रहे हैं।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 08 जनवरी तक पंचायत भवन में आपत्ति दर्ज किया जाना है ।उसके बाद सूची से  अयोग्य का नाम  हटाया जाएगा। 18 जनवरी तक निष्पादन करते हुए योग्य लाभुकों का नाम जोड़ा जाएगा। 20 जनवरी तक स्थाई सूची निकाली जाएगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa