पूजित कलश लेकर पवित्र अक्षत व निमंत्रण का घर घर में वितरण कर रहे Kandi

फोटो : संबोधित करते पुष्परंजन व अन्य। 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : यहां के हिन्दू अभी भी सोए हुए हैं। उन्हें जगाने के लिए ही मनोज भैया का ढोल लेकर निकले हैं। उक्त बातें हिन्दू नेता सह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्परंजन ने कहीं। वे मंगलवार सुबह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कांडी के सभी मुहल्लों में घुम घुम कर अयोध्या श्री राम जन्म भूमि मंदिर से आए पूजित कलश लेकर पवित्र अक्षत व निमंत्रण का घर घर में वितरण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक घर को सजाकर दिवाली मनानी है। इसी तरह हर गाव व टोले के मंदिर को अयोध्या श्री राम मंदिर की तरह सजाकर दिवाली मनानी है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कांडी में भव्य शोभायात्रा व नगर भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की गई। इस मौके पर कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, विजय कुमार, राजेश प्रसाद, अशोक प्रसाद, संदीप प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi