नववर्ष का स्वागत हवन यज्ञ व सत्संग का आयोजन कर किया गया। Kandi

फोटो-नववर्ष के पहले दिन हवन यज्ञ सह सत्संग में शामिल गुरु भाई - बहन।
फोटो-सदद्गुरु के चित्र पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करते मुख्य अतिथि।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -ब्रह्मविद्या विहंगम योग कांडी प्रखण्ड इकाई परिवार की ओर से नववर्ष का स्वागत हवन यज्ञ व सत्संग का आयोजन कर किया गया।बीपीएम पब्लिक स्कूल काण्डी के प्रांगण में एक जनवरी सोमवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में काण्डी प्रखण्ड के अलावे जिला मुख्यालय सहित बरडीहा,मझिआंव व भवनाथपुर प्रखण्ड के सैकड़ो की संख्या में गुरु भाई व  बहन शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ  रामरेश यादव थे।सद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।ब्रह्मविद्या विहंगम योग पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इसी भूमि पर आत्मा और परमात्मा का अनुभवपरक ज्ञान बतलाने वाले सद्गुरु होते आये हैं ,जिनके शरणागत होने पर बहुतों का जीवन धन्य हो गया है ।सत्यनाम परमात्मा का बोध कराने वाले सद्गुरु के ज्ञान को कोई पारखी ही ठीक से जान पाता है।उन्होंने कहा कि ब्रह्मविद्या गोपनीय है,इसका ब्रह्म तत्वज्ञान और आभ्यन्तर भेद साधन इन चारों वादों से पृथक है।इसका ज्ञान पूर्ण संत -सदगुरू से प्राप्त होता है।सत्य मार्ग का बोध चेतन साधन से होता है।
सह संयोजक जवाहर दुबे,उपदेष्टा सुरेंद्र विश्वकर्मा ने भी विहंगम योग व सत्संग क्यों विषय पर प्रकाश डाला।अंत में आरती व महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।कार्यक्रम में यज्ञ पुरोहित संजीव पाठक ,नवनीत कुमार द्विवेदी,ईश्वर दयाल सिंह,संदीप कुमार,राम बरत विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार,सतेंद्र मेहता,अवधेश मेहता,सतेंद्र विश्वकर्मा, राजनाथ साहू,श्वेता पाल, राम किशोर प्रसाद,दशरथ यादव ,विनोद कुमार,मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa