फोटो-भगवती मंदिर में पूजा अर्चना करते लोग।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड के प्रसिद्ध झरना तीर्थ में नववर्ष मनाने वालों की काफी भीड़ देखी गयी।सुबह से मौसम खराब होने के कारण सैलानियों की संख्या में कमी थी।लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद मौसम कुछ ठीक होने के बाद पिकनिक मनाने वाले सैलानियों की भीड़ सतबहिनी आने लगे।दोपहिया ,चार पहिया और जिसके पास जो साधन उपलब्ध था लोग अपने ईस्ट मित्र के साथ व अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने सतबहिनी झरना तीर्थ पहुंचे।सतबहिनी झरना तीर्थ के निश्चित चहारदीवारी के अंदर भी सैकड़ो की संख्या में पिकनिक मनाने वालों की टोली देखी गयी ।सतबहिनी झरना तीर्थ के एरिया के बाहर भी सैकड़ो की संख्या पिकनिक टोली पिकनिक जा आनंद लिया।सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालो की काफी भीड़ थी।लेकिन मौसम में ठंडा पन होने के कारण झरणा में स्नान करने वालो की संख्या काफी कम देखी गयी।लोगों ने शाकाहारी व मांसाहारी दिनों तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया।सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी।एसआई सुधीर दास पुलिस बल के साथ तैनात थे।विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की थी।बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किए।समाचार लिखे जाने तक कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही थी ।