गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
टण्डवा निवासी महासम्मेलन के सदस्य विशाल गुप्ता के पास एक डिलीवरी पेसेंट् महिला का फोन आता है ।अविलंब विशाल गुप्ता ने अध्यक्ष रविंदर जायसवाल से संपर्क कर रक्त के बारे में चर्चा किए अभिलंब अध्यक्ष रविंदर जसवाल ने गौतम कुमार को ब्ब्लडबैंक ले जाकर रक्तदान करवाया जाता है जिससे एक नहीं दो जीवन बचाने का कार्य किया गया अध्यक्ष रविंदर जसवाल के द्वारा कहा जाता है कि जब भी किसी को रक्त की ज़रूरत होगी अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उनको वक़्त की पूर्ति कराएगा रक्त के बिना किसी का जान नहीं जाने देंगे और गौतम कुमार को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने एक आवाज़ पर रक्त देने के लिए ब्लड बैंक पहुँचे
मौक़े पर उपस्थित ज़िला महामंत्री उमेश कश्यप सचिव दौलत सोनी सदस्य अजय लाल राजू सोनी विशाल गुप्ता एवं अन्य सदस्य बन