किसान ने की मंत्री मिथलेश ठाकुर से की मदद की अपील
गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के रंका बौलिया पंचायत के करचा गाँव के लाल मोहम्मद खान का मोटर चोरी हो गया
लाल मोहम्मद खान ने बताया कि 2 जनवरी शाम 8 बजे तक मोटर कूप में लगा हुआ था
03 जनवरी को सुबह मोटर चालू करने गए तो देखा कि मोटर सेक्शन पाइप को काट के अलग कर दिया गया है और 2 एचपी की मोटर चोरी हो गई है जिसका लागत 16000 रुपए थी
लाल मोहम्मद खान बहुत निराश थे
उनका 04 बीघे में गेहूँ फसलें बिना पानी के मर जाएगा यही बात को सोचकर
बात ही बात में लाल मोहम्मद खान ने
मंत्री मिथलेश ठाकुर जी से अनुरोध किया की हमको मोटर या आर्थिक मदद किया जाय ताकि अपना गेहूं का खेती को बचा सके
सरकारी पेंशन से हमारी जिंदगी चलती है l
मौके पर वार्ड संगठन के अध्यक्ष रईश खान ने बोला की गोवावल क्षेत्र में किसान मोटर चोरी की घटना और नीलगाय से परेशान है l प्रशासन और विभाग को इसके समाधान को निकलना चाहिए
मोटर चोरी और नीलगाय का दहशत पुरा गोवावल क्षेत्र के किसान परेशान है l किसानो की समस्या पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है l
चुकी लाल मोहम्मद खान बहुत चर्चित व्यक्ति है l
जिससे हर जगहा चर्चा का विषय बना हुआ है l
मोटर चोरी के सुनने के बाद बहुत से लोग समझ नहीं पा रहे है lक्या करना चाहिए
मौके पर एमडी इज़हार खान , एमडी वजुलहक खान , करचा के सदर एमडी इशाक खान और मोहम्मद मंजूर आलम खान
कुंडी के समाजसेवी और मुखिया उम्मीदवार विजय तिवारी और 02 बार के मुखिया और समाजसेवी पूर्व मुखिया देवराज उपाध्याय करचा के वार्ड सदस्य - शब्बा खातून
किसान मित्र - शमीम खान
बहुत से गांव के लोग और किसान उपस्थित थे