गढ़वा पुलिस लाइन में झारखंड पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के कार्यालय का उद्धघाटन
गढ़वा : पुलिस लाइन, गढ़वा में झारखंड पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्धघाटन पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष बलराम ठाकुर, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता एवं शाखा मंत्री पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
उद्घाटन के अवसर उपस्थित कर्मियों को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा, जो भी जरूरत होगी उनको उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रांतीय अध्यक्ष ने बलराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही लंबे समय के बाद आज चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को कार्यालय उपलब्ध कराया गया। कार्यालय शुरू हो जाने कार्यों के निष्पादन में काफी सहूलियत होगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।
इस अवसर पर पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर ओम प्रकाश दास, सार्जेंट पंकज कुमार भारती, शाखा अध्यक्ष डोमन रविदास, कोषाध्यक्ष कौसर आलम, मुख्यालय प्रतिनिधि जय प्रकाश महतो, संयुक्त मंत्री संजीव कुमार, संगठन मंत्री राजकुमार मांझी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एएस आई शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर जयप्रकाश ठाकुर, नवनीत कुमार सहित पुलिस लाइन के विभिन्न शाखा के कर्मी मौजूद थे।