अभिभावक गोष्टी कर द्वितीय सावधिक परीक्षा का परिणाम वितरण किया गया। Garhwa

गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
सुशीला देवी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित अशोक बिहार स्थित जिला शिक्षा निकेतन में शनिवार को अभिभावक गोष्टी कर द्वितीय सावधिक परीक्षा का परिणाम वितरण किया गया। जिसमें अधिक संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में परीक्षा परिणाम एक महत्वपूर्ण क्षण होता है, पूरे वर्ष भर में हमने जाे सीखा, समझा और जीवन में उतरा उसका ही परिणाम परीक्षा परिणाम है। बिना उचित शिक्षा के, एक व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है। यह सीखने की निरंतर, धीमी और सुरक्षित प्रक्रिया है, जो हमें ज्ञान प्राप्त करने में मदद करती है। परीक्षा में अब्बल स्थान वाले कक्षा नर्सरी से तृतीय स्थान फैज खान, द्वितीय स्थान अनमोल राज तथा प्रथम स्थान अनुष्का कुमारी ,कक्षा LKG से तृतीय स्थान हिमांशु कुमार, द्वितीय स्थान अप्सा खातून एवं दुर्गा कुमारी , प्रथम स्थान सनी कुमार , कक्षा UKG से तृतीय स्थान कृतिका कुमारी ,द्वितीय स्थान अंकुश कुमार, प्रथम स्थान आकृति कुमारी कक्षा प्रथम से तृतीय स्थान इरम सब्बा,द्वितीय स्थान हैप्पी राज, प्रथम स्थान आर्यन कुमार ,कक्षा दूसरी से तृतीय स्थान अंशिका कुमारी, द्वितीय स्थान नेहा कुमारी  प्रथम स्थान दीपक कुमार,कक्षा तीसरी से तृतीय स्थान प्रिंस मिश्रा द्वितीय स्थान आरव कुमार प्रथम स्थान नैतिक कुमार ,कक्षा चौथी से तृतीय स्थान अंश जयसवाल द्वितीय स्थान आयुषी कुमारी प्रथम स्थान श्रेया कुमारी कक्षा पांचवी से तृतीय स्थान हर्षिका कुमारी द्वितीय स्थान जिशु कुमारी प्रथम स्थान रिया कुमारी कक्षा छठी से तृतीय स्थान रौशनी कुमारी, द्वितीय स्थान कशिश कुमार, प्रथम स्थान गूंजा कुमारी कक्षा सातवीं से तृतीय स्थान साहिन गजाला, द्वितीय स्थान अणु रानी,प्रथम स्थान संत सरन कक्षा आठवीं से तृतीय स्थान खुशबू कुमारी,द्वितीय स्थान सिंकी तिवारी,प्रथम स्थान अमन राजा  कक्षा नौवीं से तृतीय स्थान प्रीती कुमारी(B), द्वितीय स्थान वैशाली कुमारी प्रथम स्थान प्रीति कुमारी कक्षा दसवीं से तृतीय स्थान अहमद रजा ,द्वितीय स्थान प्रियांशु कुमार (B), प्रथम स्थान प्रियांशु राज। इस तरह से बच्चों ने अपना अपना परिणाम लाया। साथ ही इस विद्यालय के प्रधानाचार्य वसीम अकरम, शिक्षक आदित्य चौधरी, अरुण पाठक, विवेकानंद कुमार, कौस्तूक कुमार, सिंपल जायसवाल, जेनीफर किस्फोटक, सुमन कुमारी, सृष्टि कुमारी, हिमानी कुमारी, सिमरन कुमारी , प्रिया कुमारी, जयदीप तिग्गा , सुशीला कांशी आदि उपस्थित थे।