पिछड़ा वर्ग अधिकार व एकता मंच के तत्वधान में
बैठक हुई अयोजित
पिछड़ा वर्ग अधिकार एवं एकता मंच के तत्वाधान में गढ़वा के जोबरइया में एक बैठक किया गया। जिससे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि पिछड़ा वर्ग को जागरूक करने एवं उनका हक अधिकार एवं संगठित करने के लिए 18 जनवरी 2024 को गढ़वा टाउन हॉल के मैदान से जागरूकता रथ यात्रा निकाली जायेगी। तत्पश्चात गढ़वा शहर के में सभी महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी और लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण लागू हो,केंद्र और राज्य सरकार से झारखंड प्रदेश के अंदर जनगणना की मांग, और जनगणना के आधार पर जिसकी जितनी संख्या भारी उनकी हिस्सेदारी के तर्ज पर आरक्षण की दायरा को बढ़ाया जाए ऐसे तमाम मुद्दों पर हम सभी को आने वाले भविष्य को बचाने के लिए इस बैनर के तहत संघर्ष करने की जरूरत है इसलिए आप तमाम बुद्धिजीवी गार्जियन नौजवान मजदूर साथी मातायें बहने आप सभी से विनम्र आग्रह है कि भारी से भारी संख्या में आकर पिछड़ा वर्ग जन जागरण कार्यक्रम एवं रथ यात्रा को सफल बनावें। इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक पाल अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल वीरेंद्र शाह अशर्फी चंद्रवंशी पूर्व जिला पार्षद गढ़वा कंचन केसरी अधिवक्ता विनय पाल फिरोज अंसारी डॉक्टर इश्तियाक रजा डॉ रविंद्र ठाकुर शंकर प्रताप विश्वकर्मा लक्ष्मण यादव मनोज कुमार केसरी उपस्थित रहे।
