गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
बीपीडीएवी क्वॉर्टर फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते पूर्व खिलाड़ी अनूप तिवारी, पूर्व खिलाड़ी सह अधिवक्ता सच्चिदानंद धर दुबे,प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और अन्य
गढ़वा 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्कूल ब्राइट बीपीडीएवी ने जिला शिक्षा निकेतन को 41 रनो से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच से पूर्व गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी अनूप कुमार तिवारी, पूर्व खिलाड़ी सह अधिवक्ता सच्चिदानंद धर दुबे,प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बीपीडीएवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तरुण के शानदार अर्धशतक 52 रन और पीयूष के 36 रनो के सहयोग से तीन विकेट खोकर 135 रन बनाए। 136 रनो के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी जिला शिक्षा निकेतन की टीम 94 रन ही बना पाई। टीम की और से शशिकांत ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।बीपीडीएवी के तरुण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी अनूप कुमार तिवारी, अधिवक्ता सच्चिदानंद धर दुबे और धनंजय कुमार सिंह,पंचम सोनी ने प्रदान किया। इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा,नवनीत दुबे, अभय दुबे,अभिषेक द्विवेदी,मनोज तिवारी,विशाल,सुमित मिश्रा,धीरज,मनीष उपाध्याय, मनीष पाठक, आलोक कुमार,दिव्य रंजन ,प्रिंस दुबे, शहजाद खान शामिल थे।