प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित उत्तर प्रदेश बनारस से आए हुए अश्विनी कुमार दुबे उन्होंने कहा बच्चों में अगर गुणवत्ता हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है प्रशिक्षण में बहुत से बच्चे उत्सुक दिखे खुशी का माहौल यह प्रशिक्षण एक सप्ताह तक विद्यालय में मैं दूंगा पूर्ण रूपेण से एयर पिस्टल एयर राइफल बच्चों ने टारगेट पॉइंट पर टारगेट कर फायर किया इसमें तीन बच्चे बहुत ही अव्वल रहे लगातार इनकी प्रशिक्षण विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा कराया जाएगा।
मेरल प्रखंड में स्थित डी ए वी लीलावचन पब्लिक स्कूल में निदेशक कि निगरानी में एयर राइफल सूटिंग का बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया बच्चे इस प्रशिक्षण से बहुत ही ख़ुश और उत्तशुक दिखे कुछ बच्चों से एयर राइफल चलाने बच्चे जिसमे सचिन कुमार गुप्ता, रौशन कुमार, राहुल कुमार यादव, शिवम कुमार आयुष कुमार विश्वकर्मा तलबीया नाहिद, संजना पुष्पांजलि अंकित कुमार सामिल रहे और आगे भी प्रैक्टिस कराया जाएगा इस मौके पर बच्चे बहुत ही प्रशन्न दिखे।
दुबे जी ने बताया की शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास बच्चों के अंदर होने आवश्यक है। जिससे यह पता चलता है यह बच्चा आगे भारत का भविष्य है।
उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधानाचार्य मनोज कुमार उप प्रधानाचार्य मधु कुमारी सिंह रिजवान अंसारी पारसनाथ विश्वकर्मा
शुफिया नाहिद प्रियंका कुमारी नागेंद्र प्रसाद ठाकुर
आदि लोग उस्थित थे।