साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : थाना क्षेत्र के लमारी खुर्द गांव निवासी एक युवा मजदूर दिनेश राम रेल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गई। वह 34 वर्ष का था। कांडी थाना क्षेत्र के घटहुआं कला पंचायत अंतर्गत लमारी खुर्द गांव निवासी नन्हकू राम का 30 वर्षीय पुत्र परदेस पलायन कर कहीं मजदूरी करने जा रहा था। निकटवर्ती रेलवे स्टेशन मोहम्मद गंज से रेलगाड़ी पकड़कर सोमवार को डेहरी ऑन सोन की ओर जा रहा था। लेकिन सोन नगर रेलवे स्टेशन पर वह रेल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलकर्मियों ने घायल दिनेश को संध्या सात बजे ले जाकर बनारस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान दिनेश ने मंगलवार तड़के 4 बजे दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर परिजनों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी आशा देवी, पुत्र ओम प्रकाश 12 वर्ष, पुत्री संध्या 10 वर्ष व पुत्र अवकाश 8 वर्ष का रो रोकर बूरा हाल है। अब उनके सिर से पिता एवं एकमात्र कमाऊ सदस्य का साया उठ गया है। मृतक का शव लाने के लिए परिजन बनारस के लिए रवाना हो गए हैं।