नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर के १५वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर युवा सांसद झारखण्ड + एन.एस.एस. कार्यकर्ता सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज गढ़वा + संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई की सहमंत्री सुश्री अंजलि शाश्वत को सम्मानित करते हुए झारखण्ड सरकार के अकादमिक सलाहकार डॉ. ई. बालागुरुस्वामी जी तथा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य जी
ध्यातव्य है कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी गढ़वा जिले की प्रथम कवयित्री अंजलि शाश्वत ने काव्य-पाठ के माध्यम से विशिष्ट पहचान बनाने के साथ-साथ विभिन्न अवसरों पर आयोजित भाषण प्रतियोगिताओं में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कई कीर्तिमान बनाया है।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित *राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-२०२३* में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय संसद भवन नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल में अपना भाषण माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,युवा कार्य मामले के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, इसी विभाग के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ,सांसद मनोज तिवारी मृदुल आदि की सम्मानजनक उपस्थिति में प्रस्तुत कर सभी को गौरवान्वित करने के साथ ही *युवा सांसद झारखण्ड* की विशिष्ट उपाधि भी प्राप्त की है।
संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई की सहमंत्री अंजलि शाश्वत ने गंगा मनुहार नामक राष्ट्रीय अयोजन में झारखण्ड प्रांत की सदानीरा नदियों स्वर्णरेखा, भैरवी और दामोदर के उद्गम स्थल से संग्रहित जल कलशों को लेकर प्रयागराज में झारखण्ड प्रांत का प्रतिनिधित्व किया है।