विशुनपुरा
75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सान से तिरंगा फहराया गया.
सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख दीपा कुमारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया. वही थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने झंडोतोलन किया. उसके बाद राजराजेंद्र प्रताप देव उच्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडेय, बाल विकास विद्यालय में भोलानाथ साहू, विशुनपुरा पँचायत भवन पर मुखिया प्रमिला देवी, अमहरखास पँचायत भवन पर मुखिया ललित नारायण सिंह, सरांग पँचायत भवन पर मुखिया व्यूटी सिंह, पिपरिकला पँचायत भवन पर मुखिया सुसील देवी, पतिहारी पँचायत भवन पर मुखिया रब्या फिरदोसी, राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा में प्रधानाध्यापक अजित पांडेय, ओढेया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद यादव, पिपरी प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमन, पतिहारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक उपेंद्र गुप्ता, अमहर मध्य विद्यालय में सुबोध द्विवेदी, संध्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मेराज अंसारी