75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सान से तिरंगा फहराया गया. Vishunpura

विशुनपुरा
75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सान से तिरंगा फहराया गया.
सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख दीपा कुमारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया. वही थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने झंडोतोलन किया. उसके बाद राजराजेंद्र प्रताप देव उच्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडेय, बाल विकास विद्यालय में भोलानाथ साहू, विशुनपुरा पँचायत भवन पर मुखिया प्रमिला देवी, अमहरखास पँचायत भवन पर मुखिया ललित नारायण सिंह, सरांग पँचायत भवन पर मुखिया व्यूटी सिंह, पिपरिकला पँचायत भवन पर मुखिया सुसील देवी, पतिहारी पँचायत भवन पर मुखिया रब्या फिरदोसी, राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा में प्रधानाध्यापक अजित पांडेय, ओढेया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद यादव, पिपरी प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमन, पतिहारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक उपेंद्र गुप्ता, अमहर मध्य विद्यालय में सुबोध द्विवेदी, संध्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मेराज अंसारी
वही भारत माता सेवा समिति विशुनपुरा के द्वारा लामी पहाड़ी पर झंडोतोलन किया गया. साथ ही प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा अपने निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण ढंग से शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. इस मौके पर काफी संख्या में प्रखंड के विभिन्न गांवो से आये गणमान्य लोग शामिल थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa