खाद्यान्न लाभुकों के बीच 25 जनवरी तक वितरण नही करने को लेकर स्पस्टीकरण मांगा है।Kandi

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने प्रखंड के दस पीडीएस दुकानदार से जनवरी महीने का खाद्यान्न लाभुकों के बीच 25 जनवरी तक वितरण नही करने को लेकर स्पस्टीकरण मांगा है।दस जविप्र दुकानदार अनिल कुमार सिंह,आशा कुंवर,बिंदु कुमार,ब्यूटी स्वंय सहायता समूह,लक्की स्वंय सहायता समूह ,मधु स्वंय सहायता समूह , नीलम स्वयं सहायता समूह,सत्यम स्वयं सहायता समूह,शिया स्वयं सहायता समूह और विजय कुमार पांडेय के विरुद्ध जारी पत्र में कहा गया है कि 25 जनवरी को आहार पोर्टल पर खाद्यान्न वितरण संबंधी इंट्री का अवलोकन करने के उपरांत पाया कि जनवरी 2024 में आपके द्वारा कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण शून्य प्रदर्शित हो रहा है।जबकि आपके द्वारा कांडी गोदाम से जनवरी 2024 एनएफएसए मद का सम्पूर्ण आवंटन का उठाव कर लिया गया है।अतः समय पर खाद्यान्न का वितरण नही करना आपकी लापरवाही को दर्शाता है।24 घण्टे के अंदर सभी उक्त 10 पीडीएस दुकानदार स्पस्टीकरण प्रस्तुत करें।स्पस्टीकरण प्रस्तुत नही करने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa