अयोध्या मे हो रहे राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केतात गांव में सुंदर काण्ड का भव्य आयोजन
500 वर्षों बाद हिंदुओं का परम आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विग्रह को 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या में स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। उक्त अवसर को और प्रासंगिक व यादगार बनाने के लिए देश के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रहा है। जिले के केतात गांव स्थित नवनिर्मित राम दरबार मंदिर में सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन किया गया है। जिससे मंदिर सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बन गया है। महाप्रसाद के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में वहां के सेवानिवृत्त डीएसओ
शशि नाथ चौबे, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ प्रकाश परिमल , शिक्षक राजेश चौबे,अनूप चौबे, साहित कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा।