2047 तक विकसित भारत बनने के लिए सभी लोगों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर होना होगा-: अलखनाथ पांडेय Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

2047 तक विकसित भारत बनने के लिए सभी लोगों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर होना होगा-:  अलखनाथ पांडेय
गढ़वा प्रखंड के करुआ कला पंचायत भवन के परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गढ़वा जिला के जाने-माने शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। उक्त कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों को बुके देकर व स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा अलखनाथ पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबों को मिल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सभी जाति धर्म के लोगों को समान भाव से कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 80 करोड लोगों को मुफ्त का राशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंच रहा है। 
उन्होंने कहा कि विकास के पैमाने पर गढ़वा अभी भी बहुत पीछे है गढ़वा को अभी भी 2047 तक विकसित बनने के लिए सभी गढ़वा वासियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। साथ ही सभी लोगों को विकसित भारत 2047 तक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
अलखनाथ पांडेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश हित में किए गए कार्यों के बारे में  "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम के तहत सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इत्यादि योजनाओं की समुचित जानकारी अलखनाथ पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बिस्तार रूप से दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा बारी-बारी से देश हित में नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए और किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। उक्त कार्यक्रम में  भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए जेएसएलपीएस व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित उपस्थित सभी ग्रामीण जनता को शपथ ग्रहण के साथ आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम भी उपस्थित अतिथि गण के हाथों से कराया गया। साथ ही सभी लोगों ने बारी-बारी से केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए अपने अनुभवों के बारे में सभी लोगों से साझा कर केंद्र सरकार की खूब सराहना किया।
इस अवसर पर गरबा वीडियो कुमार नरेंद्र नारायण, पंचायत सचिव चंद्र देव तिवारी मुखिया नारद तिवारी, बलराम पांडे, विनोद तिवारी, रामशरीख चंद्रा, शिवनारायण चंद्रा, विजय चौबे, मुरली श्याम तिवारी, बृजेश तिवारी, अजय साहू, कामेश्वर उपाध्याय रौशन दुबे सहित  भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi