परिहारा प्रीमियर लीग 2024 का शुभारंभ मुखिया द्वारा किया गया sports

गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट

परिहारा प्रीमियर लीग 2024 का शुभारंभ मुखिया द्वारा किया गया
ग्राम पंचायत परिहारा अन्तर्गत बलीगढ के फील्ड में PPL 2024 किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन मैच लालगढ़(पलामू) व रवाना के बीच खेला गया। जिसमे रवाना की टीम पहले बालेबाजी करते हुए। 10 ओवर में 60 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे लालगढ़ के टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत ही आसानी से ये मैच जीतने में कामयाब रही । मैच का सुभारंभ माननीय मुखिया रबिंद्र राम के द्वारा बले से बॉल को मार कर किए। माननीय मुखिया ने बताया कि हमारे पंचायत में इस तरह का आयोजन कराने से स्थानीय खिलाड़ियों में एक नया उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है और अपनी प्रतिभा को निखारने का समय है। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले और अपनी प्रतिभा को दिखाए।  
मौके पर BDC प्रतिनिधि संजय सिंह, कामेश्वर राम, आयोजक कमिटी के अध्यक्ष आनंद पासवान, विशाल कुमार, गोविंद कुमार, मुन्ना सिंह, एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi