अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश में काफी उत्साह है। 20/01

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा  को लेकर पूरा देश में काफी उत्साह है। लोग अभी से ही 22 जनवरी का जश्न मनाने में लगे है। जब करीब 500 वर्षो के बाद प्रभु श्रीराम अपने घर में विराजमान होंगे। यह रामराज्य की स्थापना की दिशा में यह पहला कदम होगा। यह दिन हम सभी सनातनी के लिए हर्षित और गौरव का दिन होगा। पूरे देश के सनातनी को हम यह संदेश देना चाहते हैं की 22 जनवरी को हर घर में दीप जलाकर दीप महोत्सव मनाए। साथ ही देश के यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह करेंगे की इस दिन सभी राज्यों में सरकारी अवकाश घोषित किया जाय। क्योंकि इस देश के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण दिन होगा। साथ ही जिला प्रशासन से अनुरोध करूंगा की इस दिन मांस और शराब की दुकानें को बंद कराया जाय।
युवा समाजसेवी
गौरव कुमार तिवारी
गढ़वा।