मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट भिखही सीजन-2 के प्रथम मैच में वार्ड 02 सीनियर 76 रन तथा द्वितीय मैच 01जूनियर 52 रन से विजयी रही
डंडा प्रखंड अंतर्गत कूड़ेलवा (भिखही)स्थित खेल मैदान में वार्ड स्तरीय मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट भिखही सीजन-2 का मैच वार्ड 2(सीनियर ) बनाम वार्ड 08(सीनियर) के बीच खेला गया वार्ड 08(सीनियर) टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया!तत्पश्चात मुखिया
वीरेंद्र चौधरी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ मैच का शुभारंभ किया गया! वार्ड 02(सीनियर) की टीम के ओपनर बल्लेबाजो ने सधी हुई शुरुआत किया और 12ओवर में 10विकेट के समाप्ति पर कुल 159रन का स्कोर खड़ा किया,08की टीम की खिलाड़ियों ने ख़राब शॉर्ट खेल कर लगातार विकेट खोते चले गये और 10.2ओवर के सामाप्ति पर 10विकेट खोकर 83 रन पर ऑल आउट हो गई,वार्ड 2के बैट्समैन सुजीत कुमार ने बल्ले और बॉलिंग दोनों में कमाल दिखाया 18बॉल में 65रन बनाये वही 3ओवर में 2विकेट हासिल किए सुज्जित कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
दोपहर 2:00बजे से वार्ड 01जूनियर बनाम वार्ड 10जूनियर के बिच मैच खेला गया जिसमे वार्ड 10 टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया वार्ड 01की जूनियर टीम के बल्लेबाजो ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 12ओवर के सामाप्ति पर 4विकेट खोकर 131रन बनाया जबाबी पारी खेलने उतरी वार्ड 10जूनियर की टीम 9.2ओवर में 79ऑल आउट हो गई वार्ड 01के बल्लेबाज नवनीत कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
आज के मैच में शंकर कुमार तथा रोहित कुमार उर्फ ललू ने बेहतरीन अंपायरिंग किया!
इस अवसर पर उपमुखिया प्रतिनिधि अर्जुन कुमार चौधरी,लव कुमार चौधरी,सूरत चौधरी , ललन चौधरी, मनोज चौधरी, रमेश चौधरी,उदेश चौधरी, केदार चौधरी, प्रेम चौधरी, बिनोद चौधरी, व पंकज साह, सत्य देव साह, वीरबल चौधरी, गोपाल चौधरी, अरुण कुमार,श्यामलाल चौधरी, प्रेम चौधरी, दूदून चौधरी,शंकर केवट, भरदुल चौधरी, विरजू चौधरी सहित हजारों लोग शामिल थे!