मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
मुखिया अजीज अंसारी ने मृतक के परिवार को ब्रह्मभोज के लिए सहायता की मेराल प्रखंड अंतर्गत ओखरगाड़ा टोला संखड़िया निवासी बबलू उरांव की मौत बीमार से मौत हो गई थी। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण परिवार को ब्रह्म भोज करने में दिक्कत हो रही थी सूचना मिलते ही मुखिया अजीज अंसारी शाम में मृतक के घर पहुंचे दुखित परिजनों को धैर्य बंधाया मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ब्रह्म भोज के लिए आटा मैदा रिफाइन बेसन चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री भी दी। आश्वासन भी दिए कि मृतक परिवार को हर संभव सरकारी प्रावधान के तहत मदद दिलाने की भरोसा दिलाया उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोई भी असहाय व गरीब व्यक्ति मुझसे सीधे संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं निदान करने का प्रयासरत रहूंगा।