ग्रासिम इंडस्ट्री की ओर से 1500 गरीब असहाय लोगों के बीच बंटा कंबल, grasim

सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्र का विकास हमारी ग्रुप की परंपरा रही है: संस्थान प्रमुख
- ग्रासिम इंडस्ट्री की ओर से 1500 गरीब असहाय लोगों के बीच बंटा कंबल, ठंड से मिली लोगों को राहत
विश्रामपुर, प्रतिनिधि। 
रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कड़ाके की ठण्ड से आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से पांच केंद्रों पर कुल 1500  कम्बल वितरित किया गया । बेलचम्पा स्थित  व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रासिम के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरित करते हुए कहा कि  सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शुरू से ही बिरला ग्रुप क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास  व जरूरत मंदों की सेवा करते आ रहा है। उन्होंने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह  व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक विकास को भी उतना ही महत्व देता आया है ।  मैनेजमेंट का यह हमेशा से प्रयास रहता है कि संस्थान के आसपास के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।  उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों का  प्रयास होना चाहिए कि जहां भी गैप हो उसे भरने की कोशिश करें ताकि आपकी प्रतिभा का सदुपयोग हो सके।  मकर संक्रांति पर ग्रासिम की ओर से विशुनपुर परिवार कल्याण केंद्र, पांडेयपुर मिडिल स्कूल, भलुही , सिगसिगी व व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र बेलचम्पा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 1500 जरूरत मंदों के बीच कम्बल वितरित किया गया। मंच संचालन  सीएसआर के अनिल गिरी ने किया जबकि नितेश पांडेय ने बुके देकर  मुख्य अतिथि संस्थान प्रमुख का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में जन सेवा ट्रस्ट के डॉ पी पी पाण्डेय, सतेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह, भोला सिंह, शिवलाल पासवान, मो कैफ, आफताब,  गुरहा पंचायत के मुखिया राधाकृष्ण साव, मोख्तार अंसारी आदि उपस्थित थे ।
फ़ोटो

Latest News

सुबह 5 बजे एसडीएम की छापेमारी, बालू चोरों में मची अफरा-तफरी Garhwa