प्रेम प्रकाश जेवर घर नामक दुकान में लगभग 12.50 लाख की संपत्ति की हुई चोरी
फोटो-दुकान के पीछे में चोरों द्वारा तोड़ा गया दीवार।
फोटो-घटना की सूचना के बाद जेवर दुकान में लोगों की भीड़।।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने प्रेम प्रकाश जेवर घर नामक दुकान में लगभग 12.50 लाख की संपत्ति की चोरी हो गई।घटना सोमवार रात्रि की है। इस घटना की सूचना उक्त दुकान के दुकानदार प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को थाना को लिखित आवेदन के रूप में दी है। चोरों ने दुकान के पीछे के दीवार को तोड़कर दुकान में प्रवेश किए हैं और घटना को अंजाम दिए हैं ।आवेदन में घटना की उल्लेख करते हुए बताया गया है कि सोमवार की शाम तकरीबन 04 बजे तक दुकान खुला था। इसके बाद दुकान को बंद करके मैं घर चला गया। दुकान से घर की दूरी लगभग आधा किमी है। मंगलवार को पौने बारह बजे दुकान खोलने के बाद दुकानदार ने देखा तो तिजोरी काटा हुआ था। समान गायब पाया दुकान में सामान बिखरा हुआ था। जिसमें सोना का नया आभूषण लगभग 80 ग्राम ,सोना का पुराना आभूषण लगभग 20 ग्राम, चांदी का नया सामग्री व आभूषण लगभग 5 किलोग्राम, चांदी का पुराना आभूषण लगभग डेढ़ किलोग्राम व तिजोरी में रखा 80 हजार रुपया नगद की चोरी हुई। इस प्रकार दुकानदार को लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हुई।मुख्य बाजार स्थित मेन रोड इस तरह की चोरी से कांडी के दुकानदार व ग्रामीण डरे और सहमें हुए हैं।लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की घटना होगी तो कोई सुरक्षित नही है।सभी ने पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने और घटना का उद्भेदन करने की मांग किए हैं। दुकानदार प्रेम प्रकाश ने कांडी थाना को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि पीड़ित ने थाना को आवेदन दिए है।मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।