विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर 11 लोगो पर थाना में किया नामजद प्राथमिकी दर्ज news

विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर 11 लोगो पर थाना में किया नामजद प्राथमिकी दर्ज
   रिपोर्ट: -(बेलाल अंसारी धुरकी)

धुरकी: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड सह विद्युत विभाग ने धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदिरी पंचायत में बुधवार को विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाकर 11लोगों पर विभागीय जुर्माने के साथ कार्यवाई की है, वही कनीय अभियंता ने गुरुवार को धुरकी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति के कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने बताया की विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर और पूर्ण रूप से विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए विभागीय छापेमारी किया जा रहा है, वही विद्युत आपूर्ति प्रशाखा धुरकी के अंतर्गत टाटीदीरी पंचायत में विद्युत विभाग की एक टीम बनाकर छापामारी किया गया  है 
कनीय अभियंता ने बताया की छापामारी अभियान में टाटीदिरी गांव के शिवकुमार राम,मुन्ना प्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, सरजू राम,मुंद्रिका राम,विदेशी राम,सुरेश राम पर 4536  रूपये का विभागीय जुर्माना के साथ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,वही चंद्रिका राम, राजेश्वर प्रसाद पर 8322 रूपये तथा नीलकंठ मिश्रा, रॉबिंस कुमार गुप्ता पर 9360 रूपये का विभागीय जुर्माना के साथ उपरोक्त सभी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कनीय अभियंता ने कराया है, छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता दीपक कुमार, अमल राय, सद्दाम हुसैन,सहित मानवदिवस कर्मी शामिल थे

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda