आगामी 11 फरवरी को महासम्मेलन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई Kandi

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
पिछड़ा वर्ग ओबीसी अधिकार मंच के द्वारा गढ़वा कृष्ण हरि होटल में आगामी 11 फरवरी को महासम्मेलन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से संयोजक मंडल ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आज हम सब ओबीसी भाइयों जो राजनीतिक शैक्षणिकतथा आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें मंच के माध्यम से एकत्रित एवं जागरूक किया जाएगा या ओबीसी पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच का महा सम्मेलन पलामू प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा अभी तक ओबीसी के लिए किसी तरह का कोई मंच नहीं था इसलिए हमारे ओबीसी भाई लोग अपने आप को कुंठित महसूस कर रहे थे उनको जगाने के लिए जागरूकता अभियान रथ के माध्यम से जिले सहित प्रमंडल के गांव गांव जाकर संयोजक मंडली के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सादर आमंत्रित किया जा रहा है जगह-जगह नुकड़ सभा कर के ओबीसी भाइयों को पलामू चलने का आग्रह किया जा रहा है सेवा रिटायर पुलिस उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि मैं भी आप सभी से आग्रह करता हूं कि आगामी 11 फरवरी को शिवाजी मैदान पलामू में अधिक से अधिक संख्या में जुटे और इस महासम्मेलन को सफल बनाएं ताकि पिछड़ा समाज का उत्थान हो सके समीम अंसारी ने कहा कि मुसलीम समाज भी इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे ताकि पिछड़ा समाज सहित मुस्लिम समाज को भला हो सके मैके पर गोरख नाथ चौधरी कलाम खान सर्वर आलम जीतू चैधरी सफीक अंसारी कुर्बान अंसारी  मकबूल आलम सोनू यादव फरीद भाई नूर आलम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa