ग्रामीणों का मांग यहां भी पुल होना चाहिए 08/01

ग्रामीणों का मांग यहां भी पुल होना चाहिए

अनुप सिंह 

मोहम्मदगंज- रविवारीय बाजार से होकर गवर्नर रोड के नाम से सडक पर कोयल नदी  में पुल के निर्माण से झारखंड के गढ़वा व पलामु जिला समेत बिहार, यूपी व छतीसगढ़ के कई शहरों में पहुचना आसान  होगा। साथ ही समय के साथ दूरी भी कम होगा। गवर्नर रोड की पहचान आज भी मोहम्मदगंज के नक्शा में दर्ज है। बताया जाता है की कभी इस रास्ते से होकर देश आजाद होने के समय गवर्नर का काफिला इसी रास्ते से होकर कोयल नदी पार कर दूसरे प्रांतों में जाते थे। जो आज भी इस नाम से जाना जाता है। इस नाम  से कोयल नदी पर पुल निर्माण की मांग कई वर्षों से की जाती रही है। मोहम्मदगंज में 80 के दशक में कोयल नदी पर भीम बराज का निर्माण कर उसके ऊपर सड़क पुल बना। बराज पर बने  सड़क छोटे वाहनों के लिये  है।बड़े व भारी वाहन इस सड़क पुल से प्रतिबंधित है। बड़े व भारी वाहनो के लिये मोहम्मदगंज से कोयल नदी पार करने में वाहनों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद प्रखंड के पठारी क्षेत्र के करीब एक लाख की आबादी को गवर्नर सड़क पर कोयल नदी में पुल बन जाने से बहुआयामी लाभ मिलेगा। पुल बन जाने से रेल मार्ग से भी कम समय मे बिहार व यूपी की सीमा में इस सड़क पुल से पहुचा जा सकता है।इस  बीच  सड़क पुल की मांग की सुगबुगाहट भी अब तेज हो गई  है। पुल  निर्माण की चर्चा शुरू हो गई है।गवर्नर रोड पर पुल निर्माण की मांग लोगो ने पूर्व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा था।जनप्रतिनिधी भीम बराज पुल निर्माण होने की बात कह  कर ग्रामीणों की मांग को नजरअंदाज कर देते थे।बराज पर पुल निर्माण से आवागमन का सुविधा में राहत मिला। बरसात के दिनों में जीवन संकट में डालकर गढ़वा व पलामु के ग्रामीण नदी पार करते थे। भीम बराज का सड़क पुल को सुरक्षा कारणों से तय मानक के अनुसार सिंचाई विभाग के द्वारा पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया  है। रविवारीय बाजार से होकर गवर्नर रोड जो पूर्व में कोयल नदी पैदल पार करने का रास्ता बनाया गया था उस पर पुल निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है।बराज पर बने सड़क पुल से निजी व भाड़े के छोटे वाहनों का परिचालन  ही सम्भव है। उससे यात्रा करना लोगो को ज्यादा किराया का बोझ झेलना पड़ता है। वही बड़े वाहनों का परिचालन नही होने से ज्यादा दूरी से चलनेवाले बड़े वाहनों को 50 से 80 किमी ज्यादा दूरी तय करना पड़ता है।किसान व पशुपालको को पशु चारा ,खेती के लिये खाद,बीज आदि सामानों को भी ट्रेक्टर से बराज पर बने सड़क से पार करना मुश्किल होता है। कोयल नदी में बराज का पुल  से थोड़ी राहत तो मिली ,पर समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। मोहम्मदगंज रविवारीय बाजार से  जपला -हैदरनगर मुख्य मार्ग से लोग आज भी  कोयल नदी  के रास्ते नदी पार कर आते जाते  है इसी रास्ते मोहम्मदगंज का प्रसिद्ध व चर्चित गवर्नर रोड भी गुजरा है।मोहम्मदगंज से  गढ़वा जिला का गरदहा  गाव तक यह गवर्नर रोड के नाम से जाना जाता है। मोहम्मदगंज डेहरी मुख्य पथ और कोयल नदी पार सुंडीपुर गढ़वा मुख्य पथ सेकाफी नजदीक है। पुल का निर्माण से सोन नदी में बन रहा उच्चस्तरीय पुल मात्र 14 से 15 किमी  दूर होगा,जिससे बिहार और झारखंड राज्य जुड़ा हुआ है। मोहम्दगंज रेलवे स्टेशन जिसे केंद्र सरकार अमृत स्टेशन का दर्जा देकर रेल यात्रियों के कई सुविधा बहाल कर रही है। मोहम्मदगंज रेल स्टेशन गढ़वा जिला के कांडी,मझिआंव, भवनाथपुर,केतार सहित सोन नदी से सटे बिहार राज्य के रोहतास जिले के गांव के ग्रामीणों का रेलहेड के रूप में स्थापित है। पुल के बन जाने से रेलवे का सुलभ सुविधा बिहार व झारखंड के सैकड़ो गांव के लोगो को मिलेगा।वही छोटे बड़े सभी वाहनों का निर्बाध परिचालन गवर्नर सड़क पुल से होगा। बिहार राज्य के औरंगाबाद, डेहरी  व मोहम्मदगंज पथ से गढ़वा जिला के क्षेत्र से होकर छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश , बिहार जाने में 80 से 100 किमी की दूरी कम हो जाएगा, उत्तरप्रदेश, छतीसगढ, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यो से अन्तर्राजिय बस का परिचालन बढ़ जाएगा,जिसका सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को होगा सड़क की सुविधा से व्यवसायिक वाहनों सहित बड़े वाहन,बस ,ट्रेक्टर,आदि का परिचालन सुगम हो जाएगा,जिससे क्षेत्र में रोजगार ,व्यापार के क्षेत्र में काफी सम्भवनाये बढ़ेगी। रास्ते मे पड़ने वाले कई जगहों के बाजार विकसित होंगे ।बरसात महीनों को छोड़कर गवर्नर रोड में कोयल नदी में कई बार श्रमदान से सड़क का निर्माण किया गया। साथ ही सरकारी राजस्व  देकर इस सड़क निर्माण को बंदोबस्त भी किया गया है।भीम बराज पर सड़क पुल  चालू होने के बाद भी ऐसा कई साल तक अस्थायी सड़क निर्माण किया गया है।अब इस सड़क पर कोयल नदी में पुल  निर्माण की मांग मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद के लोगो के लिये विकास की कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा। जिसकी उम्मीद मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद के पठारी क्षेत्र  महुडंड पंचायत के लोगो को है ।जिला पार्षद अंजू देवी,प्रतिनिधि युवा समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह,प्रदेश भाजपा नेता कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद सिंह,प्रमुख अर्चना देवी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,भाजपा नेता कामेश्वर सिंह,सी बी रमन सिंह  सहित,पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक,पलामू सांसद ,राज्य के मुख्यमंत्री से मोहम्मदगंज जपला मुख्य पथ से सटे गवर्नर रोड पर कोयल नदी पर सर्वजनहित में उच्चस्तरीय पुल निर्माण की मांग की है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda