भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल


गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट

गढ़वा: भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर शुक्रवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे और विधायक का हालचाल लिया।


पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि “मां गढ़देवी की कृपा से विधायक श्री अनंत प्रताप देव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, जो हम सबके लिए सुखद समाचार है। पूरा झारखंड उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।”


इस अवसर पर ताहिर अंसारी, राजा सिंह समेत कई झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा विधायक के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

विधायक के समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi