गार्डवाल निर्माण में घटिया मटेरियल तथा मिट्टी युक्त बालू का किया जा रहा हैं प्रयोग 08/01

गार्डवाल निर्माण में घटिया मटेरियल तथा मिट्टी युक्त बालू का किया जा रहा हैं प्रयोग
श्री बंशीधर नगर :- पथ विभाग द्वारा बंशीधर नगर के धुरकी मोड़ से लेकर अम्बाखोरेया तक कालीकरण पथ निर्माण में कई स्थानों पर गार्डवाल निर्माण में घटिया मटेरियल तथा मिट्टी युक्त बालू प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त सड़क का निर्माण गुजरात के एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा लगभग एक सौ चौदह करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान बरडीहा सहित कई गावों में पुलिया तथा गार्डवाल का भी निर्माण कराया जा रहा जहा घटिया पत्थर तथा मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। आस पास के गावो के ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण करा रहे संबेदक द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है लोगो ने बताया की घटिया निर्माण में संवेदक के साथ पथ विभाग के पदाधिकारी भी संलिप्त है। ज्ञात हो की धुरकी मोड़ से लेकर अम्बाखोरेया तक कालीकरण पथ निर्माण में लगभग दो दर्जन से अधिक पुलिया का निर्माण कराया गया है जहा निर्माण कार्य में वन क्षेत्र से घटिया पत्थर का प्रयोग किया गया है वही धुरकी प्रखंड से गुजरने वाले नदियों से मिटी युक्त बालू का प्रयोग किया गया है। सोमवार को बरडीहा गांव के समीप बन रहे गार्डवाल निर्माण में  संवेदक द्वारा घटिया पत्थर तथा मिट्टी युक्त किए जाने के मामले पर वीडियो कॉलिंग कर पथ विभाग के कनीय अभियंता को जानकारी देने पर कनीय अभियंता निलेश सिंह ने कहा की निर्माण कार्य में गुनवता पर किसी प्रकार की समझोता नही किया जाएगा। उन्होंने कहा की घटिया मटेरियल तथा मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है तो कार्य बंद करा कर अच्छे पत्थर का प्रयोग करने का निर्देश संवेदक  को दिया जाएगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa