विशुनपुरा
पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त अलग अलग वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया है.
थाना प्रभारी संजय कुशवाहा ने बताया की न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट नम्बर 2482/15 के अभियुक्त अमहर गांव निवासी राहुल पासवान को गिरफ्तार कर नगर उंटारी न्यायालय भेज दिया है.
वही 1276/14 के वारंटी अभियुक्त पतिहारी गांव निवासी इजराइल मिया एवम इस्माइल मिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है.