परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. Vishunpura

विशुनपुरा
जिला स्वास्थ्य समिती गढ़वा के तत्वधान में मुख्यालय के लालचौक के प्रांगण में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
इस मौके पर कलाकारों ने अपने अभिनय के जरिये नशा खोरी, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों पर जागरूकता फैलाया.
कलाकारों ने लोगों को शराब से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा घरों को उजाड़ देता है. खासकर नशा युवाओं में कैंसर की तरह फैल रही है. नशा करने से लिभर, किडनी तथा फेफड़ा खराब हो जाती है. वहीं कम उम्र में शादी होने से लड़कियां कयी प्रकार की बीमारियों का शिकार हो जाती हैं. इस लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़का का 24 वर्ष से ऊपर उम्र हो जाने के बाद ही शादी करनी चाहिए. साथ ही छोटा परिवार से ही सुखी परिवार हो सकता है.

इस मौके पर टीम लीडर देवेंद्र गोस्वामी, सतेंद्र भारती, अमित कुमार, आशा देवी, रामचंद्र राम सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi