बाहर कमाने गया मजदूर की मौत, समाजसेवी ने किया सहयोग
विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के सारों गाँव निवासी गुलाब सिंह के एकलौता पुत्र 22 वर्षीय जनसंख्या सिंह की मौत तमिलनाडु के कोयंबटूर में हो गयी.
जानकारी के अनुसार मजदूर जनसंख्या सिंह अपने घर से 15 दिन पूर्व काम करने गया था. काम के दौरान पिछले 18 दिसम्बर को अचानक तबीयत खराब होने के वाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इजाल के दौरान इसकी मौत हो गयी.
तिन दिन वाद बुधवार की रात्रि एंबुलेंस के द्वारा सव सारो गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
सूचना मिलते ही आस पास व गांव के लोगो का भीड़ उमड़ पड़ा.
घर का एक कमाऊ व्यक्ति होने के कारण घर का माली हालत बहुत ही खराब है. वही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था.
वही परिजनो के इंतजार के बाद गुरुवार को स्थानिय केरवा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
वही मौत की सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया प्रत्यासी व समाज सेवी रामनाथ पाल ने तत्काल सहयोग के रूप में दो हजार रु नगद एवम 50 किलो चावल देकर सहयोग किया. वही आगे भी उन्होंने हर संभव मदत करने की बात कही.
सव यात्रा में नन्हकू सिंह, लालजीवन सिंह, बिपिन सिंह, मनोहर सिंह, रामा सिंह, दशरथ सिंह, राजकिशोर सिंह, मोहन सिंह सहित कई लोग शामिल थे.