विशुनपुरा
सरांग पँचायत में अमोला बगीचा में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष शांती देवी, डीएसओ रामगोपाल पांडेय, जीप सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, अंचलाधिकारी निधी रजवार, प्रमुख दीपा कुमारी, बीडीओ हीरक मन्ना केरकटा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान अतिथियों के द्वारा जेएसलपीएस महिला समूह के लाभुकों के बीच नव लाख रु का डेमो चेक दिया गया.
इस मौके पर जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत पँचायत स्तर पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जारहा है. उन्होंने योजनाओं से जुड़ कर लाभ लेने की अपील कि.
वही जीप अध्यक्ष ने विधी व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जताई है.
इसके बाद उन्होंने प्रतिनिधियों एवम पदाधिकारी के साथ शिविर में लगाए गए पेंशन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, बिजली, खाद आपूर्ति, राजस्व, मनरेगा, अबुआ आवास, 15 वे बीत,
सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया.
वही शिविर में अबुआ आवास योजना स्टॉल पर ग्रामीणों कि काफी भीड़ देखी गयी. साथ ही कुछ ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान खूब बवाल काटा. ग्रामीण शंभूनाथ नाथ शुक्ला एवम बम भोले पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम की जनाकारी नही दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार भी नही किया गया है. इसको लेकर उन्होंने काफी बिरोध किया है.
इस मौके पर सीआरपी महेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधी अशोक पासवान, मुखिया व्यूटी सिंह, पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, मुकुल कुमार, एजाज आलम, पंकज कुमार सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.