ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर भारत, विकसित राष्ट्र बनाने का लिया सपथ Vishunpura

ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर भारत, विकसित राष्ट्र बनाने का लिया सपथ
विशुनपुरा
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विशुनपुरा हाई स्कूल के मैदान में प्रचार-प्रसार वैन के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगो को दी गई.
जेएसलपीएस के द्वारा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवम विकसित राष्ट्र बनाने का सपथ लोगो को दिलायी गयी.

साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गए स्टाल आयुष्मान कार्ड, आधार, पीएम उज्जवला एवं पीएम किसान योजनाओं से लोगो लाभान्वित किया गया. वही स्वास्थ्य शिविर के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया. कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन टीवी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों को सुना.

इस मौके पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रही है. अटल पेंशन योजना से बुजुर्ग लोगों की पेंशन सुनिश्चित हो रही है. सरकार द्वारा हर गरीब असहाय लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर घर की शोभा बढ़ाने का कार्य किया जारहा है.
इस मौके पर मोनिका दोड्राय, बीडीसी शांति देवी, प्रवीण यादव, मणिधर गुप्ता, एएनएम तारा देवी, अनिता देवी, पवन कुमार सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi