संत पॉल रेहला अपने अपने मैच जीते sports

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

संत पॉल रेहला अपने अपने मैच जीते
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता,जूनियर वर्ग
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते संघ के उपाध्यक्ष सुशील केशरी,अशोक दुबे कोषाध्यक्ष  कमलेश दुबे ,सह सचिव प्रिंस सोनी और अन्य
गढ़वा 22 वीं  गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन खेले गए मैच में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने रामासाहू हाई स्कूल को छह विकेट से  दूसरे मैच  में संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल रेहला ने आईपीएस स्कूल रंका को 61 रनो से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।आईपीएस रंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। संत पॉल  कॉन्वेंट स्कूल रेहला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदर के 75 ,जुनैद के 50 रनो के सहयोग से निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 178 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। आईपीएस की ओर से आमिर  ने तीन और दानिश ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी आईपीएस रंका की टीम आमिर के 34,नीतीश के 18 रनो के सहयोग से 117 रन ही बना पाई। संत पॉल कॉन्वेंट रेहला की और से जिशान ने चार और जुनैद ने दो विकेट हासिल किया। दूसरे मैच में   साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल  ने  टॉस जीतकर रामासाहू स्कूल को  बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए   रामासाहु की टीम ने साउथ प्वाइंट के सोहेब के घातक  गेंदबाजी के बदौलत ( पांच विकेट)   पूरी टीम 80 रन ही बना सकी। रामा साहू की तरफ से कवि राज  21 और नीरज के 18 रन को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर सका। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ प्वाइंट की टीम 15 गेंद शेष रहते आयुष के 29 और सारिक के 21 रनो के बदौलत  चार विकेट खोकर विजय  लक्ष्य को पा लिया।रामा साहू की ओर से कवि राज ने तीन विकेट प्राप्त किया । बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत पॉल के हैदर को,वही साउथ प्वाइंट के सोहेब राज को संघ के उपाध्यक्ष सुशील केशरी,अशोक कुमार दुबे, गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी टीसी,नवनीत शुक्ला, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे,आशुतोष रंजन ने संयुक्त रूप से प्रदान किया । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, धनंजय तिवारी, संजय ठाकुर, गौरी शंकर बिंद , बीर दुबे, अभिषेक द्विवेदी आलोक गुप्ता रंजीत कुमार तिवारी, प्रिंस कुमार दुबे प्रिंस कुमार दुबे , सोनू कुमार, विकास  जयसवाल,संजय कुमार यादव ,आकाश लोहार, कॉमेंटेटर मनोज तिवारी प्रिंस खान धीरज दुबे मोहसिन अंसारी विशाल कुमार शामिल थे।


प्रतिभा को आगे लाने का काम कर रहा है समिति: सांसद

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांसद बीडी राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम समिति कि और से किया जा रहा है, उम्मीद है की एक दिन गढ़वा के खिलाड़ी राज्य और  देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 22 वर्षो से यह प्रतियोगिता समिति की और  से आयोजित हो रहा है यह दर्शाता है की यह दिल से कराया जा रहा है,इसकी जितना तारीफ किया जाए वह कम है। संरक्षक अलख नाथ पांडे ने कहा कि आप लोग अनुशासन के साथ खेल को खेले।

Latest News

तेज आंधी तूफान से टूटा बिजली का तार विभाग बिजली विभाग मौन Garhwa