मोहम्मदगंज-
शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मेदिनीनगर आये राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री मिथलेश ठाकुर को युवा समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह ने पलामू जिला के अति महत्वपूर्ण पंसा हैदरनगर जर्जर सड़क को पथ निर्माण विभाग से निर्माण कराने को लेकर जिला पार्षद अंजू देवी,मुखिया अब नसर सिद्दीकी ,विकास सिंह सहित ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन सौपा है।जिसपर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने गम्भीरता लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उक्त सड़क को यथाशीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर जिला पार्षद अंजू देवी,झामुमो नेता विवेकानंद सिंह उपस्थित थे।युवा समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि पंसा हैदरनगर पथ से दो दर्जन से अधिक राजस्व गांव के ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य पथ है,जो इतना जर्जर सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है,जिसमे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।उक्त पथ से ही उतर कोयल नदी में बना राज्य का अतिमहत्वपूर्ण उच्चस्तरीय पुल है,जिससे होकर गढ़वा जिला के क्षेत्र होते हुए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि राज्यो में जाने में काफी सहूलियत होगा।श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में ही पथ निर्माण विभाग के द्वारा सर्वे और डी पी आर तैयार कर केंद्रीय निरूपण संगठन पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची में तकनीकी स्वीकृति के लिए जमा है।मालूम हो कि उक्त पथ के निर्माण के लिए प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों को सरकार और जन जन तक अपनी आवाज को बुलंद किया है।क्षेत्र के ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति काफी आशान्वित है।