गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा में आज दिनांक 18/12/2023 दिन सोमवार को रंका प्रखंड के गिदीयाही शिव मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा रंका उत्तरी मंडल अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी के नेतृत्व में मंडल सशक्तिकरण सह कार्यसमिति का बैठक आहूत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पं दिनदयाल उपाध्याय और डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। जिसमें में मुख्य रूप से शामिल हुए भाजयुमो जिला महामंत्री सह मंडल सशक्तिकरण प्रभारी विकास तिवारी जी उन्होंने ने कहा कि हेमंत सोरेन जी सत्ता में आने से लेकर अभी तक अभी तक लगातार युवाओं को छलने का कार्य कर रही है प्रतिवर्ष पांच लाख रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता का वादा कर सत्ता में आई यह हेमंत सरकार युवाओं के प्रति अपनी जवाब देही को भूल गई है jssc से हिन्दी मगही भोजपुरी अंगिका जैसी भाषा को हटाकर एवं jssc जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा को रद्द कर लगातार युवाओं के भविष्य के साथ के खेलने का कार्य कर रही है अब समय आ गया है हम सभी को आगे आना होगा। जिला कार्यसमिति सदस्य मुरारी यादव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है और लागू कराती हैं आज भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा है जिससे लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। सांसद प्रतिनिधि कमलेश नन्दन सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार आज हर विभाग में लूट का केंद्र बना कर रखी है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रविन्द्र प्रसाद ने किया कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रसाद गिरीवर यादव कंचनपुर मुखीया शेखर भुइयां बिपीन तिवारी सत्यनारायण यादव अजय रविदास आशिष गुप्ता जितेंद्र यादव सुनील यादव उपेन्द्र चन्द्रवंशी दिनेश चन्द्रवंशी एवं भाजयुमो मंडल कार्यसमिति एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।