महिला अपहरण में प्राथमिक कि अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल police

महिला अपहरण में प्राथमिक कि अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मझिआंव- बरडीहा थाना पुलिस के द्वारा एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 70/23 धारा-366 (ए) भा द वि के प्राथमिकी अभियुक्त लियाकत अंसारी पिता स्वर्गीय हनीफ शेख ग्राम पुरहे थाना मझिआंव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । उन्होंने बताया कि जतरोबजारी गांव के टोला कुशुमियादामर की लड़की को पूरहे गांव निवासी स्वर्गीय हनीफ शेख के पुत्र लियाकत अंसारी द्वारा अपराहन  कर ले जाने का आरोपी था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा गया।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda