लाखो की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र बना भूत बंगला
उदित कुमार चौधरी
उंटारी रोड। प्रखंड का एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र जिसमें भवन भी जर्जर स्थिति में हो गया लेकिन आज तक एक भी स्वास्थ्य कर्मी का प्रतिनियुक्त नहीं किया गया। हम बात कर रहे हैं, पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के ग्राम बिरजा में बना उपस्वास्थ्य केन्द्र का। जोगा पंचायत मुखिया कमला देवी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुखिया कमला देवी ने बताया कि 2010में मेरे हीं कार्यकाल में भवन का निर्माण किया गया था, लेकिन आज तक एक भी एएनएम का प्रतिनियुक्त नही किया गया। आगे मुखिया कमला देवी ने बताया कि हमारे पंचायत में छः गांव आते हैं, लेकिन एएनएम नही रहने से गर्भवती मरीजों को लेकर दूर जाना पड़ता है व बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है