पलामू धीरज साहू जैसे लोगों ने बनाया झारखंड को पिछड़ा और गरीब : दीपक Palamu

पलामू धीरज साहू जैसे लोगों ने बनाया झारखंड को पिछड़ा और गरीब : दीपक
दीपक तिवारी ने की अवैध संपत्ति को जब्त कर स्कूल, अस्पताल बनाने की मांग, बताया हर जिले में है राज्य का बजट बिगाड़ने वाले धीरज साहू।

झारखंड, उड़ीसा जैसे गरीब पिछड़े राज्य को बदहाली, भूखमरी के कगार पर लाने में धीरज साहू जैसे लोगों की देन है। जिन्होंने कच्चा पैसा को अपने लॉकर में सजाकर आम जनमानस को भय, भूख, भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है। ये आक्रोश जताया है पलामू के सेवादार सह झामुमो के कद्दावर युवा नेता दीपक तिवारी ने। जिन्होंने करोड़ों रुपए की नगद, गहनों की बरामदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सदियों से सामंतवाद को बढ़ावा देकर गरीबों का शोषण करने का जीता-जागता प्रमाण अब सामने आ रहा है। गरीबों को लूटकर कमाया गया अवैध कमाई का खजाना अब पकड़ाया है। धीरज साहू जैसे लोगों की देशभर में भरमार है। जो राज्य की बजट को लूटने का काम करते हैं। इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि धीरज साहू जैसे लोगों की वजह कांग्रेस जैसी पार्टी ही नहीं बल्कि भारतीय राजनीति भी बदनाम हो रही है। जिन्होंने आज से नहीं सदियों से गरीबों के खून-पसीना को चूसकर दौलत का महल खड़ा किया है। और राज्य को खोखला करके रख छोड़ा है। देश भर में कई छुपे हुए धीरज साहू जैसे सामंतीयों को इडी ढूंढ कर निकाले एवं उनके अवैध संपत्ति को जब्त कर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं राज्य के बजट को मजबूती देने में लगाना चाहिए। दीपक तिवारी ने कहा कि एक राज्य ही नहीं देश के हर जिलों में धीरज साहू की तरह जनता के हक पर कूंडली मार कर बैठे लोग मौजूद हैं। जिन्हें ईडी, जांच एजेंसियां उनके चेहरे बेनकाब करे, एवं जब्त संपत्ति से मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की दिशा में सार्थक पहल करे। तभी जाकर इन जांच एजेंसी पर जनता का विश्वास बढ़ेगा, और सरकार को लोककल्याणकारी योजनाओं को संचालन में परेशानी दूर होगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa