डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत एम के डी ए वी मेदिनीनगर में वॉलीबॉल महाकुंभ की हुई शुरुआत Palamu

डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत एम के डी ए वी मेदिनीनगर में वॉलीबॉल महाकुंभ की हुई शुरुआत।
तीन एवं चार दिसंबर 2023 को एमके डी ए वी पब्लिक स्कूल मेदनीनगर में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत क्लस्टर लेवल के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में झारखंड के अनेक विद्यालयों के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इसमें कुल 18 टीमें सम्मिलित होंगी। इसमें 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की टीमें शामिल होंगी ।जिसमें बालक एवं बालिका दोनों टीमें  शामिल होंगी। बालिक वर्ग में डीएवी डाल्टनगंज,बोकारो सेक्टर 4, कथारा, ढोरी तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल बारियातू रांची की टीमें आएंगी तथा बालिका वर्ग में डी ए वी डाल्टनगंज,कथारा एवं बोकारो सेक्टर 4 की टीमें शामिल होंगी। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी एन खान ने कहा कि मेरा विद्यालय डी ए वी झारखंड जोन जी के अंतर्गत आता है और यह आयोजन क्लस्टर VI  के अंतर्गत हो रहा है। समूह में खेले जाने वाले खेलों में कलस्टर स्तर पर विजेता एवं उपजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर चयनित होते हैं तथा व्यक्तिगत स्तर पर गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित होते हैं तथा राज्य स्तर के सफल प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते है। 
प्राचार्य महोदय ने बताया कि यह प्रतियोगिता नॉकआउट बेसिस पर आयोजित होगी तथा इसमें तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में वॉलीबाल एसोसिएशन पलामू का सहयोग प्राप्त होगा। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एक ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन किया गया है जो पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है। उन्होंने सभी आगंतुक खिलाड़ियों को सभी सुख- सुविधा देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa