श्री बंशीधर नगर:--अखिल भारतीय कलवार समाज के कार्यकारिणी का गठन आपसी सहमति पश्चात सर्वसम्मति से कर लिया गया है। जिसमें कामेश्वर प्रसाद को सर्वसम्मति से कलवार समाज के अध्यक्ष चुना गया है। इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम चेचरिया स्थित शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई रवि प्रकाश के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्याहुत कलवार, जयसवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक जायसवाल, डॉ ओमप्रकाश, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, राकेश जैसवाल बबलू नीरज जायसवाल,प्रताप जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलवार समाज को और मजबूत बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से हर साल आने वाली कुल देवता बलराम जिसका दूसरा नाम बलभद्र है। का पूजा बड़ी धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य जरूरी फैसले लिये गये। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए नये अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम सब एकता के एक सूत्र में बंधे है। लेकिन विभिन्न समाज की अपनी अपनी कुछ पहचान एवं ऊर्जा होती है। जिसके माध्यम से उस समाज के लोग आगे की ओर अग्रसर होते है। कलवार, जयसवाल समाज भी अब मजबूती के साथ एकता के सूत्र में बंधकर विकास पथ पर आगे की ओर बढ़ने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के चुनाव में चयनित पदाधिकारी का नाम 24 दिसंबर दिन रविवार को बैल बाजार स्थित अलका मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। कामेश्वर प्रसाद को कलवार समाज का अध्यक्ष बनाए जाने पर जायसवाल एवं कलवार समाज के लोगों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस मौके पर सुरेंद्र जायसवाल,राकेश जयसवाल बबलू,रणधीश कुमार,वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी,प्रताप जयसवाल, नीरज जयसवाल,कामेश्वर प्रसाद,पूर्व मुखिया हरिओम प्रसाद,अनिल प्रसाद,सूर्यनाथ प्रसाद, प्रेम शंकर प्रसाद, रामू प्रसाद,राजकुमार प्रसाद,मिंटू कुमार,शुभम कुमार गट्टू,चंदन कुमार,उज्ज्वल कलवार,शुभम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।