सीमांकन पुलिस बल के साथ पहुंचे अंचल अमीन
पड़वा( पलामू): सोमवार को मौजा बटसारा के खाता 3 प्लॉट 1616,1618,1619,1620 व 1622 का सीमांकन वाद संख्या 62 को ले पहुंचे अंचल अमीन बिना सीमांकन के ही बैरंग वापस लौटे. सीमांकन को ले उपरोक्त खाता के अन्य हिस्सेदार धर्मवीर सिंह, विनय सिंह, ओमप्रकाश, अजय सिंह ने पूर्व में ही अंचल अधिकारी के पास आपत्ति किया था. मौके पर पहुंचे अंचल अमीन के पास भी दाखिल किए गए टाइटल सूट की कॉपी,खतियान, रजिस्टर टू, राजस्व रशीद के साथ लिखित आपत्ति दर्ज किया. साथ ही साथ अन्य हिस्सेदारों का जोत कोड़ व किए गए खेती को दिखाया. इधर मौके पर पहुंचे आवेदक दिलरंजन सिंह से जब अमीन ने पूछा की आप अपना दखल कब्जा, जोत है तो दिखाइए. जिस पर दिलरंजन सिंह ने कहा की मेरा दखल कब्जा नही है और ना है आर है. किधर जमीन है नही देखे है विक्रेता भानु प्रताप सिंह ने पूरे एरिया को दिखाए थे. जिसके बाद अमीन ने अंचल अधिकारी और अंचल निरीक्षक से बात किया. बताया की बड़ा प्लॉट है काट रकबा है, कोई बटवारा का कॉपी नही है इसमें कैसे मापी होगा. जबकि अन्य हिस्सेदारों का जोत कोड़ है. जिसके बाद पंडवा पुलिस और अंचल अमीन बैरंग वापस लौटे. मौके पर महाराणा प्रताप सिंह, गिरिजा सिंह, विद्यापति सिंह, वेदव्यास सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह, लालमोहन सिंह, राधामोहन सिंह, अनिल सिंह, बिहारी सिंह, प्रवीण प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.