धान चोरी में एक आरोपी गया जेल
थाना अन्तर्गत मोहम्मदगंज रविवारीय बाजार निवासी रामजी चौरसिया को दूसरे के खेत से धान का बोझा चोरी करने के आरोप में मोहम्मदगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को मेदिनीनगर जेल भेज दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि मोहम्मदगंज निवासी दिलीप चौरसिया ने थाना में लिखित आवेदन दिया है,जिसमे खेत में काट कर रखे गए धान के बोझा को मोहम्मदगंज निवासी रामजी चौरसिया उसके परिजन व सहयोगियों के द्वारा गुरुवार की रात्रि थ्रेशर से धान को निकालकर चोरी करने का आरोप लगाया है।मामले की सूचना होने पर मोहम्मदगंज पुलिस ने छानबीन के बाद रविवारीय बाजार स्थित सरकारी भवन के कमरे से 49 बोरा में रखे लगभग 22 क्विंटल धान को जप्त कर लिया है।वही मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है l मामले की अग्रेतर छानबीन जारी हैं।