बिहार के प्रेमी को पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
थानान्तर्गत भजनिया पंचायत क्षेत्र से तीन माह पूर्व घर से भगा कर ले गए बिहारी प्रेमी के साथ नाबालिक लड़की को मोहम्मदगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गिरफ्तार युवक बिहार राज्य के औरंगाबाद जिलान्तर्गत जमहौर थाना के घुरिया पिपरा गांव का गुडू कुमार उर्फ राहुल कुमार गुप्ता को मोहम्मदगंज पुलिस ने मेदिनीनगर जेल भेज दिया है। वहीं लड़की नाबालिग है, जिसे मेडिकल जांच के लिए मेदिनीनगर भेजा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों को सूरत से ट्रेन से आने के दौरान मोहम्मदगंज स्टेशन से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लड़की नाबालिग है जबकि युवक शादीशुदा एक बच्चे का पिता है।लड़की से शादी करने की नीयत से भगाने वाले राहुल गुप्ता के विरुद्ध मोहम्मदगंज थाना में लड़की की माँ ने 21 अगस्त 2023 को मोहम्मदगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस छानबीन में लगी हुई थी।