विधायक ने किया सड़क व स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास news

विधायक ने किया सड़क व स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास
(बेलाल अंसारी)

धुरकी  : विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड में शुक्रवार को सात करोड़ की लागत से बनने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया, इन दोनो योजनाओं में एक 6.47 करोड़ रूपये की लागत से रक्सी से कुंबा कला होते हुए धुरकी तक आठ  किलोमीटर कालीकरण सड़क का निर्माण तथा दूसरा  55  लाख रुपए की लागत से गणियारीकला गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना है मौके पर सभा का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता प्रताप जयसवाल ने  किया सभा का संचालन भाजपा नेता मंगल यादव ने की, वही विधायक ने कहा की क्षेत्र में घर घर बिजली पहुंचाने तथा हर गांव को सड़क तक जोड़ने व सुदूरवर्तीय इलाकों में स्कूल भवन    हॉस्पिटल बनाने का काम किया है 
इस मौके पर अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता ,विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव,रामप्रवेश गुप्ता, मुखिया अंजू देवी,इंद्रमणि जयसवाल, श्यामकिशोर विश्वकर्मा, विनोद कोरवा, शशि कमलापुरी,रामप्रवेश यादव,हरिनारायण यादव,बिपिन कुमार यादव,मनोज कुमार सिंह उपेंद्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda