श्री बंशीधर नगर- नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजया लक्ष्मी देवी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र प्रेषित कर झारखंड प्रदेश अंतर्गत पलामू प्रमंडल को विकसित करने तथा झारखंड प्रदेश की उपराजधानी बनाने की मांग किया है.प्रेषित पत्र में कहा गया है कि झारखंड प्रदेश के पलामू प्रमंडल में बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ चुकी है.यहां के नौजवान अन्य प्रदेशों में रोजगार ढूढ़ने जाते हैं. मजदूरों का पलायन जारी हैं. आये दिन दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में गये मजदूरों के मौत की खबर आती रहती है. वे मजदूर सरकारी लाभ से भी वंचित रह जाते हैं.उन्होंने कहा है कि पलामू प्रमंडल को विकसित करने की असीम सम्भावनाएं हैं. चूनापत्थर, डोलोमाइट, आधारित फैक्ट्री,प्रत्येक विधानसभा स्तर पर उद्योग लगाकर नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है.ऐसा होने से पलामू ही नही बल्कि राज्य का भी उद्धार होगा.पलामू प्रमंडल आकांक्षी प्रमंडल के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा है कि यह उग्रवाद प्रभावित जोन में होने के कारण उपेक्षित रहा है.आज भी कई गांवों में पुल पुलिया का निर्माण नही हो सका है,जिसके कारण विकास की किरणें वहां तक नही पहुंच पाई है.