जेएसएलपीएस के द्वारा नई चेतना लिंग आधारित हिंसा अभियान के तहत कबड्डी मैच का किया गया आयोजन
श्री बंशीधर नगर- जेएसएलपीएस के तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय कृत उच्च विद्यालय चितविश्राम के मैदान में नई चेतना लिंग आधारित हिंसा अभियान के तहत कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। कबड्डी मैच का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य मृदुला द्विवेदी, जीआरपी अस्तरुन निशा,दीपशिखा,कुमारी ममता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर बीडीसी मृदुल द्विवेदी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं आपसी प्रेम व सौहार्द बढ़ता है।कब्बडी मैच चितविश्राम बनाम नरही के बीच खेला गया, जिसमें नरही की टीम ने 08 अंक से विजयी हुआ.दूसरा मैच पिपरडीह एवं कुशडंड के बीच खेला गया जिसमें कुशडंड की टीम 06 अंक से विजयी हुआ। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम धनन्जय कुमार, सीसी भरत कुमार, निधि भारती,आईपीआरपी जाकिर हुसैन, रेखा देवी,गायत्री,खुशबू देवी,सीमा,शकुंतला देवी,सुनीता,करुणा,गीता,विमला, प्रेमशिला,प्रतिज्ञा,शोभा देवी,हाजरा खातून सहित बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।