श्री बंशीधर नगर : उपायुक्त शेखर जमुवार के निर्देश पर नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के द्वारा चेचरिया के वार्ड नं 9 अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के समीप निर्वाचन कार्य के लिए क्षेत्र भ्रमण किया ।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी वार्डों में जिनका जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने, ब्लैक एंड व्हाइट से कलर फोटो करने तथा मतदाता सूची में नाम सुधार के लिए फॉर्म भर सकते हैं। नगर पंचायत के कार्यपालक पर अधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उपयुक्त के निर्देश पर निर्वाचन कार्य को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है यह अभियान 12 जनवरी तक चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति का 18 वर्ष हो चुका है वह अपना मतदाता पहचान पत्र के लिए फॉर्म भरकर अपने बीएलओ के पास जमा कर दें जिससे कि उनका मतदाता सूची में नाम जुड़ जाएं।ताकि आने वाला लोकसभा चुनाव में अपना मत दे सके। यह अभियान सभी वार्डों में चलाई जा रही है जिससे कि कोई भी व्यक्ति चुनाव के समय अपना मत देने से वंचित न रहे सके।जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने, ब्लैक एंड व्हाइट से कलर फोटो करने तथा मतदाता सूची में नाम सुधार के लिए फॉर्म दे ताकि उनका मतदाता पहचान पत्र बन जाए। मौके पर नगर प्रबंधक रवि कुमार व परिमेय मंडिलवार, सहीया आशा देवी,लाल पासवान, हिरदया कमलापुरी, कृष्णा प्रसाद, कृष्णा कुमार तथा राहुल कुमार मौजूद थे।