श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच किया गया कम्बल वितरण
श्री बंशीधर नगर-श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थानीय शाखा द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के पतरिहा ग्राम में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना 1961 में मानव मात्र की सेवा,जनकल्याण कार्यो के लिये किया गया था उन्होंने कहा कि समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत छुआछूत को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह उस समय शायद एकमात्र ऐसी संस्था थी जो कुष्ठरोगियों का इलाज अपने हाथों से आश्रम में रखकर किया जाता था.यह परंपरा लगातार आज तक जारी है जिसके लिये विश्व की कई संस्थाओं के द्वारा समूह को सम्मानित भी किया गया है.लिम्का बुक ऑफ व्लर्ड रिकार्ड के द्वारा भी समूह को सम्मानित किया गया है समूह के इन कार्यो से देश विदेश में समूह के प्रति लोगो की आस्था बढ़ी है उन्होंने कहा कि समूह का एक मात्र लक्ष्य मानव मात्र की सेवा व राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है.इसी सेवा भाव से कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखते हुये चरणबद्ध तरीके से कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा मिर्गी रोगियों के लिये निशुल्क शिविर आयोजित कर दवा दिया जाता है उन्होंने कहा कि स्थानीय समूह द्वारा कम से कम 10 हजार लोगों को दवा देकर अभी तक ठीक किया गया है.मौके पर शाखा व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा,मंत्री आनन्द जायसवाल, नागेंद्र प्रसाद,राजेन्द्र यादव,नवनीत कुमार सिन्हा,राजीव कुमार सिन्हा,मनोज प्रताप देव,पंकज प्रताप देव,दिलीप प्रताप देव,विकास देव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।