सरकार द्वारा लगातार शिक्षा के बजट में कटौती किया जा रहा है:ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन nagar

सरकार द्वारा लगातार शिक्षा के बजट में कटौती किया जा रहा है:
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन
श्री बंशीधर नगर-ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन अपने 70वां स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव मंडल के सदस्य जूलियस फुचिक ने कहा कि संगठन अपने स्थापना काल से ही जनवादी,धर्म निरपेक्ष और वैज्ञानिक शिक्षा की मांग को लेकर छात्रों को संगठित करने का काम कर रहा है उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में संगठन छात्रों की समस्याओं को लेकर आंदोलन संगठित कर रहा है उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ शिक्षा बचाने की नही है,बल्कि सभ्यता व इंसानियत बचाने की लड़ाई भी है उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की बदहाली अपने चरम पर है सरकार द्वारा लगातार शिक्षा के बजट में कटौती किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 बची खुची सरकारी शिक्षा को समाप्त कर रही है अनुमंडल पदाधिकारी को दिये मांगपत्र में सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में कक्षा का संचालन नियमित करने,पुस्तकालय में पुस्तक व लैब की उचित व्यवस्था कराने,जरूरतमंद छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति देने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने,रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली करने,सेमेस्टर सिस्टम को रद्द करने तथा विद्यालय में शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग शामिल है मौके पर जिलाध्यक्ष राम बचन यादव,सचिव रौशन आरा,अर्चना कुमारी,अनुराधा कुमारी,सुनैना कुमारी,कुणाल कुमार,राहुल कुमार,कयामुद्दीन अंसारी,साक्षी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi